कुआलालंपुर: भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाते हुए 26वीं बार वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीत ली। उन्होंने कुआलालंपुर में लॉन्ग फॉर्मेट का खिताब जीता। 38 साल के क्यू स्टार पंकज ने फाइनल मुकाबले में अपने ही देश के सौरव कोठारी को 1000-416 से हराया।
उन्होंने 18वीं बार बिलियर्ड्स खिताब जीता है। पंकज ने अपना पहला विश्व खिताब 2005 में जीता था। उन्होंने लॉन्ग फॉर्मेट में नौ बार खिताब जीता है, वहीं पॉइंट फॉर्मेट में वह आठ बार चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा वह एक बार विश्व टीम बिलियर्ड्स चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रहे। आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में हमवतन भारतीय रूपेश शाह को 900-273 से हराया था। कोठारी ने सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला को 900-756 से शिकस्त दी थी।