उत्तरकाशी टनल से  17 दिन बाद सभी 41 श्रमिकों का रेस्क्यू

Published Date: 28-11-2023

देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में 12 नवंबर सुबह से फंसे 41 मजदूरों को लगभग 17 दिनों बाद मंगलवार को सकुशल बाहर निकाला जाना संभव हो गया। सुरंग में पत्थरों का सीना चीरकर जिंदगी आखिरकार जब बाहर निकली तो सुरंग के बाहर खड़े परिजन व अन्य लोग खुशी से झूम उठे। सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। 

अभी सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मजदूरों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं। दोनों ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। भाजपाइयों ने मोदी हैं तो मुमकिन है, पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे लगाए। सुरंग के बाहर मौजूद लोग इस सफलता की खुशी में एक दूसरे को मिठाई बांट रहे हैं। इस समय बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी सुरंग में मौजूद हैं। टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई शिविर में एक एक कर, बाहर निकल रहे मज़दूरों का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है।

Related Posts

About The Author