दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में आईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवानों और मीडियाकर्मी घायल

Published Date: 02-12-2023

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले में बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारूदी सुरंग में आईडी ब्लास्ट हो गया है, जिसमें सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के दो जवान और एक मीडियाकर्मी घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को सुरक्षाबल को नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली, जिसके बाद सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। जवानों को इंद्रावती नदी के पुल के पास कुछ पैकेट में बम होने की सूचना मिली।

बम निरोधक दस्ता की कोशिश के दौरान बम में विस्फोट हो गया, जिससे दो जवान घायल हो गए। घटना के बाद घायल जवानों को वहां से बाहर निकाला गया और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया।

नक्सलियों की गतिविधियों के बढ़ते खतरे के कारण सुरक्षाबलों से सतर्क रहने की अपील की गई है। शनिवार से क्षेत्र में ‘पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह’ का आयोजन हो रहा है और सुरक्षाबलें इसके दौरान सतर्क रह रही हैं।

Related Posts

About The Author