नई दिल्ली:प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 9 YouTube चैनलों का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी खबरों का प्रसार करके लोगों को गुमराह कर रहे थे। इन चैनलों में शामिल हैं aapke guruji, sansanilive, bj news, bharat ekta news, gvt news, ab bolega bharat, daily study, जिन्होंने सरकारी योजनाओं और घटनाओं के बारे में फर्जी और भ्रामक जानकारी बांटी थी। PIB ने इस बड़े भंडाफोड़ के साथ ये चैनलों के 83 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स को सुधार की भी सूचना दी है। इन चैनलों ने राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं पर फर्जी खबरें फैलाई और मोनेटाईजेशन के लिए यूट्यूब प्लेटफ़ॉर्म का दुरुपयोग किया।