*भाजपा नेता और सरकारी वकील के घरों में भी छापेमारी
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में गुरुवार को जमशेदपुर में व्यापारी जुगसलाई निवासी विक्की भालोटिया के घर पर आईटी विभाग ने छापेमारी की है। इसके साथ ही, शहर में सात अन्य जगहों पर भी आईटी ने छापेमारी की जा रही है, जिसमें एक भाजपा नेता और एक सरकारी वकील के घर भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान व्यापारी देवेंद्र गुप्ता के घर भी आईटी ने छापेमारी की है। विक्की भालोटिया को कोलकाता के एक होटल से हिरासत में लिया गया है, जहां उनके साथ रंजन मित्तल और एक और व्यक्ति भी मौजूद हैं। वर्तमान में छापेमारी जारी है और इसके पीछे के कारणों की स्वीकृति के लिए अधिक जानकारी की आवश्यकता है।