तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शपथ ली

Published Date: 07-12-2023

तेलंगाना: गुरुवार को तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शपथ ली। 56 वर्षीय रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बताते चलें कि, रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। वहीं, रेवंत के अलावा भट्टी विक्रमार्क ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
यहां बता दें कि, रेवंत रेड्डी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ABVP से की थी। इसके बाद वह TDP में शामिल हो गए। लेकिन 2017 में उन्होंने टीडीपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह तीसरी बार विधायक और एक बार MLC रह चुके हैं।
रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना आंदोलन के शहीदों के परिवार, तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, विभिन्न जातियों के नेता और बुद्धिजीवी, विभिन्न राज्यों के मंत्री शामिल हुए।
यह भी बता दें कि, रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अलावा व INDIA गठबंधन द्रमुक, राकांपा, राजद, सपा, जद (यू), आप, सीपीएम, सीपीआई, मुस्लिम लीग, एमडीएमके, आरएलडी, केरल कांग्रेस (एम), जेएमएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी और वीसीके सहित 17 पार्टियों के नेता मौजूद रहे।

Related Posts

About The Author