UPI से कर सकेंगे 5 लाख रुपये तक का भुगतान, RBI ने बढ़ाई लिमिट

Published Date: 08-12-2023

नई दिल्ली: देश में UPI के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लगातार प्रयासरत रहा है।यही वजह है कि हर महीने UPI ट्रांजेक्शन की संख्या बढ़ती ही जा रही है। RBI ने UPI में ऑफलाइन ट्रांजेक्शन से लेकर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है।RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने हॉस्पिटल और शिक्षा संस्थानों में यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की भी घोषणा कर दी। RBI के नए फैसले के बाद हॉस्पिटल और शिक्षा संस्थानों में अब UPI की मदद से ज्यादा पेमेंट किया जा सकेगा। नई नीति के अनुसार, अब इन जगहों पर प्रति ट्रांजेक्शन एक लाख के बजाय 5 लाख रुपये तक का भुगतान UPI से किया जा सकेगा।

Related Posts

About The Author