मुंबई, 11 दिसंबर 2023: आज भारतीय शेयर बाजार ने एक और रेकॉर्ड बना दिया है, जब सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 70,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। इसके साथ ही निफ्टी ने भी 21,000 के पार चलने का महत्वपूर्ण कदम उठाया।
ट्रेडिंग सत्र में एफएमसीजी ऑटो, आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, इंफ्रा, कमोडिटी, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए, जबकि ऑयल एंड गैस, फार्मा, और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली।
बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैप में भी उछाल हुआ, जो तेजी की बदौलत 351.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो पिछले कारोबारी सत्र में 349.36 लाख करोड़ रुपये था।
मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में फिर से जोरदार खरीदारी दर्ज की गई, जिसमें डिक्शन टेक्नोलॉजी, जीएमआर एयरपोर्ट्, और जिंदल स्टील शामिल थे, जबकि डॉ रेड्डी, एचपीसीएल, और अपोलो टायर्स ने गिरावट का सामना किया।