संसद में हुई हमले की घटना, दो युवकों ने चूक का फायदा उठाया

Published Date: 13-12-2023

जूतों में स्मोक बम छुपाकर संसद में घुसे और किया धुआं धुआं , सांसदों ने आरोपियों को पकड़ा ,कूल चार गिरफ्तार

नई दिल्ली : आज संसद में हुए आतंकी हमले के बाद एक भयानक मंजर ने पुरानी यादों को ताजगी से भर दिया है, जब दो युवक संसद परिसर में घुसे। इन युवकों ने सदन में आंसू गैस का इस्तेमाल करके सांसदों को बंधक बना लिया, जिससे संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। वहीं संसद में घुसे युवकों को दो सांसदों ने पकड़ कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया गया है।बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने जूतों के अन्दर स्मोक बम छुपा कर अन्दर घुसे।उन लोगों ने पूरे सदन को धुआं धुआं कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने स्मोक बम बरामद किया है।यह बम धुआं करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।इस घटना से पूरे संसद में अफरातफरी मच गया था। वही अब तक एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। *सुरक्षा में हुई चूक:* यह घटना उन दिनों की याद दिलाती है, जब 2001 में आतंकी हमले के बाद संसद के अंदर गोलीबारी हुई थी। इस बार की घटना में सुरक्षा में हुई चूक के बारे में भी जानकर हैरानी हो रही है।

युवकों का पहचान-पत्र बवाल : युवकों को सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आने का मामूला बहाना बताया जा रहा है। इसके बावजूद, इन युवकों ने सदन में धूमधाम से प्रवेश किया और आंसू गैस का इस्तेमाल कर सांसदों को बंधक बना लिया। *कार्यवाही स्थगित:* इस घटना के चलते संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को मजबूती बढ़ाने का मामूला आदान-प्रदान होने की मांग की जा रही है। *कांग्रेस के आलोचना:* कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस घटना को सुरक्षा उल्लंघन के रूप में बताया और आतंकी हमले के दिन पुण्य तिथि मनाई जा रही है, जिसमें उन लोगों की याद की जा रही है, जिन्होंने 2001 में अपने प्राणों की आहुति दी थी। सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ा है। वहीं गिरफ्तार दोनों युवकों को सुरक्षा कर्मियों ने अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

Related Posts

About The Author