संसद में घुसपैठ के चारों आरोपियों की पेशी, स्पेशल सेल को मिली 7 दिनों की रिमांड

Published Date: 15-12-2023

नई दिल्ली : पुलिस पूछताछ में बात सामने आया कि इन आरोपियों ने पहले ही इसकी तैयारी की हुई थी। संसद में कूदने वाले सागर शर्मा ने जुलाई महीने में आकर रेकी भी की थी और इसके लिए वो लखनऊ से दिल्ली भी आया था।लेकिन उस समय वो संसद भवन के अंदर नहीं जा पाया था। घटना से 3 दिन पहले यानी 10 दिसंबर को एक-एक कर सभी अपने अपने राज्य से दिल्ली पहुंचे थे। उस रात ये सभी गुरुग्राम में विक्की के घर रुके थे।अमोल महाराष्ट्र से कलर वाला पटाखा लेकर आया था। घटना वाले दिन संसद भवन जाने से पहले इन सभी की मुलाकात इंडिया गेट पर हुई थी। इंडिया गेट पर प्लानिंग के बाद दोपहर 12 बजे सागर और मनोरंजन संसद भवन के अंदर दाखिल हुए जबकि अमोल और नीलम ने बाहर प्रदर्शन की शुरुआत कर दी।पांचवां आरोपी ललित बाहर से वीडियो बना रहा था, जो भाग निकला।
घटना का मास्टरमाइंड कौन है ?
फिलहाल ललित झा फरार है। वह घटना के समय संसद के आसपास ही मौजूद था लेकिन जब हंगामा मचा तो वह भाग निकला है।उसकी लोकेशन लगातार बदल रही है। ललित के पास ही पकड़े गए चारों आरोपियों का फोन भी है। उसकी आखिरी लोकेशन राजस्थान बताई गई है। इसी बीच उसका कोलकाता कनेक्शन भी सामने आया है।वह अपने पिता के माध्यम से ही सेंट्रल कोलकाता के गिरीश पार्क में एक घर में रहता था। पिता पंडित हैं, यहीं पर एक कमरे में बीच-बीच में ललित और उसका भाई रहते थे। कोविड के बाद रहना उसने यहां रहना बंद कर दिया था।

Related Posts

About The Author