*धोनी द्वारा दायर किए गए अपमानजनक टिप्पणियों के मामले में सजा सुनाई
चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने एक मामले में आईपीएस ऑफिसर जी संपत कुमार को 15 दिनों की जेल की सज़ा सुनाई है। धोनी द्वारा दायर किए गए अपमानजनक टिप्पणियों के लिए दायर किया गया था यह केस, जिसमें हाईकोर्ट ने आईपीएस ऑफिसर को सजा सुनाते हुए उसे 30 दिनों के लिए स्थागित कर दिया है। यह स्थागिति इसके लिए की गई है ताकि जी संपत कुमार को अपील के लिए समय मिल सके।
इस मामले का नीचा कारण यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बेटिंग स्कैम में अपने खिलाफ उनके द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए जी संपत कुमार के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमे में धोनी ने संपत कुमार से 100 करोड़ मुआवजे की मांग भी की थी।