आज फिर से कई सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है, जिनमें पीएसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी समेत 33 से अधिक सांसद शामिल

Published Date: 18-12-2023

नई दिल्ली – आज फिर लोकसभा से कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें अधीर चौधरी समेत 33 और सांसद निलंबित हैं | इससे पहले शुक्रवार को 13 सांसदों को निलंबित किया गया था | संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी तख्तियां लेकर संसद सुरक्षा चूक मामले में सरकार के बयान की मांग करते हुए हंगामा देखने को मिला है | सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई सदन में लगातार हंगामा करने और चेयर की बात नहीं मानने को लेकर की गई है | हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने 33 और सांसदों को निलंबित कर दिया है |  इससे पहले शुक्रवार को भी स्पीकर ने 13 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था | 

स्पीकर की ओर से जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें कांग्रेस नेता और पब्लिक अकाउंट कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल हैं | इसके साथ-साथ कांग्रेस और टीएमसी समेत कई विरोधी पार्टियों के सांसद शामिल हैं | दयानिधि मारन और सौगत रॉय को भी निलंबित कर दिया गया है | इसके अलावा कल्याण बनर्जी, अपरूप पोदार,  प्रसून बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, ईटी मोहमद बशीर, जी सेल्वल्म, अन्नादुरई, टी सुमति, के नावस्कमी, के रविरस्वामी, प्रेम चंद्रन, शताब्दी रॉय, सौगात रॉय, असीथ कुमार, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटोनी, पल्ली मणिकम, प्रतिभा मंडल, काकोली घोष दोस्तीदार, सुनील मंडल, के मुरलीधरन, अमर सिंह शामिल है |

सरकार के तरफ से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में कहा कि संसद की सुरक्षा लोकसभा स्पीकर के तहत आती है | मामले में स्पीकर पहले ही जांच के आदेश दे चुके हैं और इसके लिए समिति भी गठित कर दी गई है | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी घटना की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है |

पिछले दो दिन की तरह आज भी सत्र शुरू होने के बाद विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे | इसमें कई सांसद ऐसे थे जो तख्तियां लेकर विरोध करने पहुंचे थे | इन सभी सांसदों को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है | विपक्षी सांसद इस बात पर अड़े हैं कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह को सदन में बयान देना चाहिए |

Related Posts

About The Author