बीस मिनट में अपराधियों ने 2 करोड़ रुपए के सोने की लूट

Published Date: 18-12-2023

बिहार: शेखपुरा में सोमवार को 20 मिनट में अपराधियों ने 2 करोड़ रुपए के सोने की लूट कर ली है।यह घटना आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक की है,जहां दिनदहाड़े छह की संख्या मे बदमाश मास्क पहने बैंक में घुसे। फिर हथियार की नोंक पर बैंककर्मियों को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की। इस दौरान बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई।बदमाशों ने बैंक के लॉकर में ग्राहकों के रखे सोने के गहने लूट लिए। बैंक के सहायक प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि लॉकर में पांच किलो के आसपास सोने के ज्वेलरी थी। उसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। घटना के समय बैंक में तीन स्टाफ थे। इनमें दो पुरुष और एक महिला स्टाफ थी। वारदात के दौरान 6 अपराधियों ने बैंक में तोड़फोड़ भी की। फिर लूटपाट कर फरार हो गए।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मियों से पूछताछ की।एसडीपीओ के मुताबिक, बैंक में मौजूद सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की पहचान की जा रही है। हर पहलू पर जांच चल रही है।बैंक स्टाफ के मुताबिक, अपराधी ग्राहक बनकर आए थे। गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक के कर्मचारियों से बातचीत करने लगे। तभी हथियार के बल पर सभी बैंक कर्मी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाए थे।विकास कुमार ने बताया कि बदमाशों ने बैंक के अंदर तोड़फोड़ भी की। वहीं, बैंक के मुख्य प्रबंधक कृष्ण मुरारी छुट्टी पर थे। उधर, इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर बरबीघा थाना के थाना अध्यक्ष सुनील दत्त के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की छानबीन कर रही है।बैंक स्टाफ स्मृति कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने वारदात के दौरान बैंक का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। हालांकि, हेड ऑफिस में लूट की रिकॉर्डिंग हो गई है। दो करोड़ का गोल्ड, दो लाख कैश लेकर गए हैं। बदमाशों में से एक बार-बार गोली चलाने की धमकी दे रहा था। हम लोग कुछ नहीं कर पाए। हाथ खड़े करके खड़े थे।

Related Posts

About The Author