कर्नाटक के बेलगावी में आदिवासी महिला पर हमले के मामले में तथ्यान्वेषी टीम ने रिपोर्ट सौंपी

Published Date: 18-12-2023

झारखंड: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री के कार्यालय ने बेलगावी स्थित वंतामुरी गांव में हुई एक आदिवासी महिला के साथ निर्वस्त्र करने और उसे बिजली के खंभे में बांधकर मारपीट के मामले की गंभीरता को देखते हुए तथ्यान्वेषी टीम को गठित करके सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपी।

मामले का संक्षेप:
गत 11 दिसंबर की रात हुई इस घटना को लेकर पांच सदस्यीय टीम ने पिछले शनिवार को वंतामुरी गांव पहुंची और पीड़िता से जानकारी लेने के साथ-साथ उसके स्वजनों व ग्रामीणों से भी बातचीत की। इसके बाद जांच टीम ने पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों और पीड़िता के स्वजनों से भी बातचीत की है।

जांच के परिणाम:
जांच टीम में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डा. आशा लकड़ा, अपराजिता सारंगी, सुनीता दुग्गल, रंजीता कोली, और लॉकेट चटर्जी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सामान्य केस दर्ज किया गया है।

Related Posts

About The Author