झारखंड में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ तीन हजार मामले

Published Date: 18-12-2023

झारखंड में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ तीन हजार मामले, कुल 25 हजार करोड़ रुपया लेकर भागीं

झारखंड : झारखंड राज्य में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ तीन हजार मामले सामने आए हैं, जिनमें ये कंपनियां लोगों को अधिक ब्याज देने का लालच देकर पैसे जमा कर रही हैं और अंत में लेकर भाग जा रही हैं। राज्य भर में फैली इन धोखाधड़ी कंपनियों ने अबतक कुल 25 हजार करोड़ रुपया लेकर भाग लिया है। सीबीआई ने इनमें से 120 से अधिक मामलों की जांच शुरू की है।

पैसे लेकर चंगुल में फंसाने वाली कंपनियों में तिरु बालाजी, धनोल्टी डेवलपर्स, संकल्प ग्रुप, एक्सेल इंफ्रास्ट्रक्चर, गीतांजलि उद्योग, सनशाइन ग्लोबल एग्रो, रामल इंडस्ट्रीज, एमपीए एग्रो एनीमल, सुराहा माइक्रो फाइनांस आदि शामिल हैं। इनमें से कई कंपनियों ने लोगों को धोखा देकर राज्य से अपना काम समेट लिया है।

Related Posts

About The Author