उत्तराखंड, देश का पहला राज्य, जहां शुरू होगी हिमालयी एयर सफारी

Published Date: 18-12-2023

उत्तराखंड : प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है, और इस राज्य को देश का पहला हिमालयी एयर सफारी करने वाला राज्य बना दिया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने जायरोकॉप्टर से एयर सफारी की मंजूरी दी है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अनुसार, जायरोकॉप्टर से एयर सफारी राजस एयरो स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शुरू की जाएगी। इससे उत्तराखंड के पर्यटकों को साहसिक और अद्वितीय अनुभव मिलेगा। जायरोकॉप्टर का ट्रायल हरिद्वार के बैरागी कैंप में सफलतापूर्वक किया गया है।

उत्तराखंड में यह एयर सफारी पर्यटकों को अनछुए और दुर्गम स्थलों तक पहुंचाएगी, जो उन्हें हिमालय के सौंदर्य और प्राकृतिक चमक का अनुभव करने का अवसर देगी। यह सिंगल सीटर एयरोकॉप्टर जर्मनी से खरीदा गया है और प्रदेश को स्थानीय साहसिक पर्यटन को प्रमोट करने में मदद करेगा।

Related Posts

About The Author