संसद सुरक्षा पर चर्चा: अबतक 141 सांसद इस सत्र के लिए सस्पेंड

Published Date: 19-12-2023

नई दिल्ली : संसद की सुरक्षा में चूक मामले में विपक्षी दलों ने मंगलवार को खूब हंगामा किया। संसद की सुरक्षा में सेंध पर चर्चा कराने और सरकार से बयान की मांग पर नारेबाजी और तख्तियां दिखा रहे लोकसभा और राज्यसभा के 78 विपक्षी सांसदों को एक दिन में ही सस्पेंड कर दिया गया।मंगलवार को भी कई सांसद सस्पेंड किए गए। इस सत्र में दोनों सदनों में अब तक विपक्ष के कुल 141 सदस्यों को सस्पेंड किया जा चुका है। विपक्षी सांसद सदन में ‘शर्म करो’ के नारे लगा रहे थे। स्पीकर की अपील के बाद भी विपक्ष के सांसद शांत नहीं हुए। सदन में विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे। इस बीच संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कई विपक्षी सांसदों के खिलाफ सस्पेंशन प्रस्ताव लेकर आए।
विपक्ष के 49 और सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। अबतक इस सत्र के लिए विपक्ष के 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। मंगलवार को लोकसभा के 41 सांसदों को और राज्यसभा के 8 सदस्यों को सस्पेंड किया गया। सोमवार को लोकसभा के 43 सदस्यों को सस्पेंड किया गया था। मंगलवार को सस्पेंड होने वाले सांसदों में मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम, माला रॉय, दानिश अली जैसे सांसद हैं। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Related Posts

About The Author