झारखंड : राँची जिला स्थित हरमू के वीर कुंवर सिंह चौक के पास रहने वाले महावीर होरो से साइबर अपराधियों ने 94,502 रुपए की ठगी कर ली है। महावीर होरो ने एक मुर्गा अॉन लाइन मंगाया था। जिसके लिए उन्होंने 500 रुपए पहले अॉन लाइन ट्रांसफर किए। लेकिन साइबर अपराधियों ने उन्हें यह कह कि आपका पार्सल पहुंच जाएगा, इसके लिए कुछ और पैसे ट्रांसफर करने होंगे। जब पार्सल मिलेगा उस समय उनका एक्स्ट्रा पैसा वापस कर दिया जाएगा। महावीर उनकी बातों में आ गए और 1960 रुपए अॉन लाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर उन्हें फिर फोन आया। इस बार उनसे 1907 रुपए और ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। फिर बोला गया कि उनका एक्सट्रा पैसा वापस मिल जाएगा। ऐसे ही उनसे साइबर अपराधियों ने फिर 8185 रुपए मंगवाए। धीरे धीरे कर महावीर होरो ने कुल 94502 रुपए साइबर अपराधियों को ट्रांसफर कर दिए। 17 दिसंबर को फिर उन्हें एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाली ने इस बार कहा कि अगर पैसे वापस लेने है तो और 17235 रुपए ट्रांसफर करने होगे। महावीर होरो समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद उन्होंने अरगोड़ा थाना में फोन करने वाली कोमल सिंह खेर नाम की महिला व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।