“लैंड फॉर जॉब स्कैम: ईडी ने लालू और तेजस्वी को पूछताछ के लिए समन जारी किया”
बिहार : पटना, ईडी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को 22 दिसम्बर को बुलाया गया है, जबकि लालू यादव को 27 दिसम्बर को पूछताछ के लिए समनित किया गया है। इस मामले में लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी के बदले परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी। सीबीआई ने 18 मई 2022 को इस मामले में लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और अन्य 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से भी ED ने पूछताछ की थी, जबकि तेजस्वी यादव को ED ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है।