बिहार : नवादा जिले में रफ्तार के कहर में तीन की मौत हो गई है,जबकि दो की हालत गंभीर है।यह हादसा नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड गया-रजौली पथ SH-70 बैरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई ,जिसकी वजह तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं घायल दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक युवक की पहचान जिले के नरहट थानाक्षेत्र के खंनवा गांव निवासी विवेक कुमार, रोशन कुमार और ननौरी गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक स्कॉर्पियो पर सवार होकर रजौली से अपने घर आ रहा था, तभी बीच सड़क पर एक नीलगाय आ गया।जिसको बचाने में स्कॉर्पियो अनियमित होकर पेड़ में टकरा गया।जिससे तीनों युवक की मौत हो गई है।वहीं दो लोग घायल हो गए हैं।