कोलकाता से जमशेदपुर की ओर जा रहे यात्रीगण की दुर्घटना: दो मौत, तीन गंभीर घायल

Published Date: 25-12-2023

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र NH 33 पर ,कोलकाता से जमशेदपुर जा रहे दो यात्रीगण की सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मृतकों में 40 वर्षीय वजीर और 65 वर्षीय दिलिप रॉय, गंभीर घायलों में जहेरुल हक, शफीक मल्ला, और मुजीबुर रहमान शामिल हैं।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी मो नाजीर ने बताया कि कार का एक टायर फट जाने से हुई दुर्घटना, जिसमें कार तीन चार बार पलटकर सड़क के किनारे गिरी।

रात 11 बजे कोलकाता से निकले गए यात्री: घायल जहेरुल ने बताया कि वे लोग रात 11 बजे कोलकाता से निकले थे और सोमवार को जमशेदपुर घुमने का प्लान था।

घायलों को इलाज के लिए एमजीएम और टीएमएच रेफर: घायलों को एमजीएम अस्पताल में लाया गया, जहां से शफीक और मुजीबुर को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है, घटना की जांच जारी है।

Related Posts

About The Author