मध्य प्रदेश: गुना में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।यहां कार को टक्कर मारने के बाद रद्दी से भरा ट्रक कार पर ही पलट गया, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा गुना में बायपास पर ढाबे पास हुआ है।
बता दें राजगढ़ जिले के सारंगपुर के तारागंज का परिवार भिंड जिले के लहार में गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। परिवार के सदस्य सुबह 4 बजे भिंड जिले के लहार के लिए रवाना हुए थे।इसके बाद सुबह 7.30 बजे गुना बायपास पर एक जेसीबी क्रॉस कर रही थी, इस वजह से ड्राइवर ने कार रोड से नीचे उतारकर खड़ी कर दी।जेसीबी क्रॉस हो जाने पर ड्राइवर ने कार को जैसे ही सड़क पर चढ़ाया, तभी पीछे से आ रहा रद्दी से भरा ट्रक टकराकर कार पर ही पलट गया।कैंट टीआई पंकज त्यागी के अनुसार इस हादसे में रामप्रकाश, जय देवी, राशनी और गीता की मौत हो गई। वहीं भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकि के दो लेागों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि परिवार मूल रूप से भिंड जिले के लहार का रहने वाला है। इनमें से एक राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सरकारी नौकरी करते थे, इस वजह से यह परिवार सारंगपुर में रहने लगा था।कार चला रहे सुमित के अनुसार जेसीबी क्रॉस होने के बाद कार को वापस रोड पर लेकर आ रहा था, तभी पीछे से आ रहा ट्रक टकराया।ट्रक ड्राइवर ने न तो हार्न बजाया न ही उसने ब्रेक लगाई।गलत साइड से आते हुए ट्रक ड्राइवर ने कार में टक्कर मार दी बाद में ट्रक कार पर ही पलट गया।