पिकनिक मनाने गए दो किशोर की नदी में डूबने से मौत, एक बचा

Published Date: 26-12-2023

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित कपाली ओपी क्षेत्र सपड़ा में नदी किनारे पिकनिक मनाने के दौरान आदर्श पांडेय और कर्णवीर सिंह की डूबने से मौत हो गई। जबकि इनका एक साथी नदी में डूबने से बच गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सपड़ा स्थित नदी किनारे मंगलवार को आदित्यपुर भाटिया बस्ती के कर्णवीर सिंह (15) और आदर्श पांडेय (15) और एक किशोर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे। यहां उन लोगों ने मौज-मस्ती के दौरान तीनों किशोर नदी में स्नान करने लगे। तभी वे तेज लहर और पानी में चले गए। उनमें से एक किशोर तैयार कर नदी से बाहर आकर शोर मचाया। नदी तट पर मौजूद लोगों ने नदी में डूबे रहे दोनों किनारों को बाहर निकाल लिया गया। जिसमें आदर्श पांडेय की मौत हो गई। जबकि परिजनों ने कर्णवीर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने जांच कर कर्णवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।इस घटना से मृत बच्चों के घर और आसपास में मातम पसर गया है। बताया जाता है कि तीनों बच्चे छात्र है।

Related Posts

About The Author