झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से की गई अभियान में सफलता हुई है, जिसके दौरान एक चार किलो का आईईडी बम बरामद किया गया है। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से लगाया गया बम बनामबर्दी के आस-पास जंगली क्षेत्र में बरामद किया गया है। बम निरोधक दस्ता ने बरामद आईईडी को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया है। इसके साथ ही, प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं का उल्लेख करते हुए शेखर ने बताया कि वे कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील हैं।
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की सफल अभियान, 4 किलो आईईडी बम बरामद
Published Date: 27-12-2023![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2023/12/PHOTO-2023-12-27-19-12-07-730x430.jpg)