मध्य प्रदेश में भयानक सड़क हादसा: 13 लोगों की मौत, 15 घायल

Published Date: 28-12-2023

*राज्य सरकार ने मुआवजा की घोषणा की

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के गुना जनपद में हुए एक भयानक सड़क हादसे में रात्रि 9 बजे एक डंपर और बस की टक्कर से 13 यात्री जान गंवा बैठे हैं, जबकि 15 लोगों को गंभीर रूप से घायल मिले। इस हादसे के पश्चात गुना एसपी विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में सवार लगभग 40 यात्री थे और मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने त्वरित राहत कार्य किया है।

राज्य सरकार के प्रमुख, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि का ऐलान किया है। उन्होंने इसे एक बड़े दुखद घटना बताया और जांच की जाएगी ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाएं फिर से न हों।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करके दुख व्यक्त किया और राहत कार्य में सहायता के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा, “ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे। हादसे में घायल नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Related Posts

About The Author