नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले बिहारी राजनीति में एक बड़ा उलटफेर! जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया।
इस घड़ी में, राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित बैठक में ललन सिंह ने सदस्यों को अपने निर्णय की सुचना दी, जिसके बाद उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले, ललन सिंह ने समर्थकों के साथ साझा की हँसी और उन्होंने जेडीयू के नेता नीतीश कुमार के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर बैठक में पहुंचा।
बैठक के दौरान, समर्थकों ने नीतीश कुमार के पक्ष में नारे लगाए और “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें” के नारे दिखाए गए।
इस इस्तीफे के बाद, चर्चाएं तेज हैं कि क्या नीतीश कुमार को पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा, हालांकि उनका भाजपा से गठबंधन करने का भी कयास है।