आपसी झगड़े के बाद तेलियाडीह में पति-पत्नी ने नवजात के साथ आत्महत्या की

Published Date: 29-12-2023

झारखण्ड : पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नामुदाग के तेलियाडीह में पति-पत्नी ने नवजात के साथ आत्महत्या कर ली।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के तेलियाडीह में यह घटना हुई है। जोगेंद्र भुइयां नामक व्यक्ति की शादी कुछ साल पहले नौडीहा बाजार के तेलियाडीह में हुई थी। वे अपने ससुराल में ही रहते थे। उनका दो माह का बच्चा भी था। जोगेंद्र भुइयां खुद बिहार के गया के रहने वाले थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार,जोगेंद्र का बुधवार की रात अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था।पत्नी ने जोगेंद्र पर नए कपड़ों को लेकर दबाव बनाया था, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद दोनों बच्चे को लेकर अलग कमरे में सो गए।गुरुवार को काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला और नवजात का शव पड़ा हुआ है, जबकि जोगेंद्र भुइयां की सांसें चल रही हैं। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस ने जोगेंद्र को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी।नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण दंपती ने नवजात के साथ आत्महत्या कर ली।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।

Related Posts

About The Author