जय श्री राम…’, के नारों के बीच अयोध्या में PM मोदी का रोड शो

Published Date: 30-12-2023

*स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़े अवधवासी

यूपी : पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है।यहां उनका भव्य स्वागत किया गया है।सड़कों के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा है और ‘जय राम, श्रीराम ‘ के नारे लगाते हुए लोग फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान लोग पीएम के रोडशो की तस्वीरें खींचते हुए नजर आए।इस दौरान महिलाएं सड़कों पर नृत्य करती हुईं नजर आईं।

अयोध्या पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों ने भव्य स्वागत किया।सड़क किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर हैं। इस दौरान भारत के कई राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं और विभिन्न लोकनृत्य भी यहां पेश किए गए। पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Related Posts

About The Author