नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आतंकवादी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ सख्ती से कदम उठाया है। उसे यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है, जो कनाडा में रहकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलाता है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी है राइट हैंड और उसका बब्बर खालसा इंटरनेशनल से कनेक्शन का खुलासा हुआ है। गोल्डी बराड़ पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के आरोप भी हैं। इस कदम से उसके खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मजबूती मिलेगी।
2021 में भारत से भागा, बराड़ ने बढ़ाई आपराधिक गतिविधियां
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने 2021 में भारत से कनाडा भाग लिया था और तब से वह यहीं से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलाता रहा है। उसका असली नाम सतिंदर सिंह है और उसे गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जोड़ा गया है, जैसा कि नए दिल्ली से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है।