थाना फर्कपुर पुलिस टीम ने 31 दिसंबर की रात को हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

यमुनानगर (हरियाणा) : थाना फर्कपुर पुलिस टीम ने 31 दिसंबर की रात को हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फर्कपुर पुलिस की टीम ने 31 दिसंबर की रात को प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 23 साल के रितिक की हत्या के मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी विष्णु नगर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र कश्मीर सिंह व फर्कपुर निवासी बब्बू पुत्र रोशन लाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को बुधवार पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस यह पता लगाएगी कि हत्या करने में और कौन कौन शामिल थे। 

थाना प्रबंधक शिलावंती ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के मेरठ के गांव सलावा निवासी सतीश कुमार जो की प्रोफेसर कॉलोनी में रहता है, ने शिकायत दी है कि वह इज्जैक फैक्टरी में डराइवर लगा हुआ है। उसका बेटा रितिक 31 दिसंबर को रात के समय अपनी मां को कहकर गया था कि अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए जा रहा है और सुबह तक घर पर आएगा। एक जनवरी दोपहर तक उसका बेटा घर पर नहीं आया। तब उन्होंने रितिक के मोबाइल पर कॉल की तो कॉल सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बात की और कहा कि उनका बेटा सिविल अस्पताल में है। वे वहां पर पहुंचे तो पता चला कि बेटे की मौत हो चुकी है। उन्होंने मोर्चरी में जाकर देखा कि उसके बेटे के कान से खून आया हुआ था। वहीं शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। हाथों पर रस्सी से बांधने के निशान थे। उन्हें पता चला कि उसके बेटे का शव हीरा पेट्रोल पंप के सामने सतगुरु सेटरिंग स्टोर के सामने मिला था। स्टोर के मालिक गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस ने चोरी के शक में उसके बेटे को पकड़ कर अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा। बेटे के हाथ पैर बांध कर उसे पीटा गया। मारपीट कर रात भर हाथ पैर बांधकर ठंड में खुले में रखा। इससे रितिक की मौत हुई। थाना प्रबंधक ने बताया कि इस शिकायत पर गुरप्रीत उर्फ प्रिंस और अन्य पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Related Posts

About The Author