सुशील कुमार मोदी के जन्मदिन पर बिहार बीजेपी के ‘संकटमोचक’ पोस्टर से महसूस हो रही गर्मी

Published Date: 04-01-2024

बिहार : प्रदेश में आए दिन पोस्टर वार हो रहे हैं, जो लोकसभा चुनावों की ओर इंडिकेट कर रहे हैं। राजधानी पटना में गुरुवार को एक नया पोस्टर देखने को मिला जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की बड़ी तस्वीर लगी है। इस पोस्टर के माध्यम से सुशील कुमार मोदी को बिहार बीजेपी का ‘संकटमोचक’ बताया गया है, जिसके साथ भगवान हनुमान की तस्वीर भी है।

पोस्टर ने शहर के कई चौक-चौराहों पर चर्चा का केंद्र बना दिया है और इससे सियासी माहौल में तेजी आ गई है। पोस्टर को ‘सुशील मोदी फैंस एसोसिएशन बिहार’ ने लगाया है। इस पोस्टर के जरिए सुशील कुमार मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी जा रही है और उसे ‘संकटमोचक’ के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

पोस्टर के जरिए संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि जिस तरह भगवान राम संकट में होते हैं, ठीक उसी तरह से जब बिहार बीजेपी संकट में होती है, तो सुशील कुमार मोदी सामने आते हैं। इस पोस्टर को बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद के जन्मदिन से पहले ही लगाया गया है ताकि उन्हें शुभकामनाएं दी जा सकें।

Related Posts

About The Author