बंगाल में ईडी की टीम पर दो सौ ग्रामीणों ने किया हमला

Published Date: 05-01-2024

*TMC नेता के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी टीम

पश्चिम बंगाल : दक्षिण 24 परगना में राशन घोटाले मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापेमारी करने के लिए पहुंची ईडी की टीम पर दो सौ से अधिक ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। ईडी अधिकारियों और उनके साथ आए सीआरपीएफ के जवानों को खदेड़ दिया। गुस्साई भीड़ ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया था, जिसके बाद हमला किया।भीड़ के गुस्से को देखते हुए ईडी की टीम को मौके से पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं, ईडी की टीम पर हुए हमले में एक युवक को चोट भी पहुंची है।
घटना के लेकर बताया जा रहा कि ईडी के अधिकारी जिस समय टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर घुसने की कोशिश कर रहे थे। घर का दरवाजा बंद था और उन्होंने ताले को तोड़कर घर के अंदर घुसने की कोशिश की।इस बीच वहां भीड़ जमा हो गई और उसने देखते ही देखते ईडी की टीम पर हमला बोल दिया।हमला करने वाले लोग शाहजहां शेख के समर्थक बताए जा रहे हैं। शाहजहां शेख लंबे समय से एक राशन डीलर हैं।वह पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के भी खासे करीबी माने जाते हैं।ईडी के अधिकारियों का मानना ​​है कि नेता के घर की तलाशी लेने पर राशन में हुए भ्रष्टाचार मामले से जुड़े दस्तावेज मिलेंगे।हालांकि ईडी को शुक्रवार को खाली हाथ लौटना पड़ा है।ईडी राज्य में कई मामलों की जांच कर रही है और उसने कई जगहों पर तलाशी भी ली।

Related Posts

About The Author