नई दिल्ली : भारत ने समुद्री लुटेरों की चुनौती को ध्यान में रखते हुए अरब सागर में अपनी समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 10 महायोद्धा युद्धपोत तैनात किए हैं। इन युद्धपोतों में आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि, और आईएनएस चेन्नई जैसी गाइडेड मिसाइल और महा विनाशक से लैस नावें शामिल हैं। साथ ही, नौसेना के तट रक्षक बल और हाई एफिशिएंसी वाले कमांडो भी स्वतंत्र रूप से कार्रवाई के लिए तैनात किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस कदम का मुख्य उद्देश्य अरब सागर की स्थिति सुरक्षा को स्थिर करना और समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देना है। भारतीय उद्योगों को इस क्षेत्र में समुद्री डाकू और ड्रोन हमलों के खिलाफ निगरानी और निरोध की तैयारी में जुटाया गया है। यहां तक कि अरब सागर में नियमित इंटेलिजेंस, सर्वेलांस और टोही मिशन के लिए पी 8i लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान भी तैनात किए गए हैं, जिनमें विभिन्न क्षमताओं के विमान भी हैं।