राज्य सरकार, रांची: 158 प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की प्रक्रिया शुरू

Published Date: 11-01-2024

झारखंड : राज्य के 17 जिलों में सुखाड़ क्षेत्र की घोषणा के लिए कृषि विभाग ने 158 प्रखंडों की सूची को प्रस्तुत किया है। इस अहम निर्णय की अनुशंसा आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से की गई है, जिसे शीघ्र मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इसका निर्णय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अध्यक्षता की।

चर्चा में उज्ज्वल हुई वर्षा की कमी के चलते सुखाड़ क्षेत्रों की स्थिति पर गहरा विचार किया गया और आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया गया कि 158 प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए तैयारी किया जाए। इस प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूर करने का इंतजार है, जिससे सुखा से प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी सहायता शीघ्र प्रारंभ हो सकेगी।

Related Posts

About The Author