कोलकाता में टीएमसी नेताओं के घर ईडी की छापेमारी, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Published Date: 12-01-2024

पश्चिम बंगाल : मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई अन्य मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम देश के विभिन्न राज्यों में लगातार कार्रवाई कर रही है।इसी क्रम में कोलकाता में शुक्रवार को सुबह-सुबह ही ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और बंगाल सरकार में अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर रेड डाली है। बता दें कि बीते दिनों भी ईडी उत्तर 24 परगना में छापेमारी करने गई थी जहां ईडी पर हमला हो गया था।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर सुबह 7 बजे रेड की है। रिपोर्ट के अनुसार ईडी सुजीत बोस के दो घरों पर तलाशी अभियान चला रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं पर ईडी की टीम ने कार्रवाई की है।ईडी की टीम ने कथित नगर पालिका नौकरी घोटाले के सिलसिले में कोलकाता में बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के आवास पर छापेमारी की है। इस मामले में बीते साल अगस्त महीने में सीबीआई ने भी सुजीत बोस को पेशी के लिए बुलाया था।आरोप है कि राज्य के नगर पालिकाओं में भर्ती में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है।कोलकाता नगर निगम भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर एक अन्य टीएमसी विधायक तापस रॉय के घर पर भी छापेमारी की गई है।इसके अलावा ED ने नॉर्थ दम दम नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के घर पर भी छापेमारी की है। संदेशखाली में शेख शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी के ऊपर हमला हुआ था। इस कारण आज की सर्चिंग के दौरान केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।

Related Posts

About The Author