यमुनानगर- अपराध शाखा-2 की टीम ने नीटू राणा हत्या कांड का खुलासा किया

Published Date: 15-01-2024

यमुनानगर : अपराध शाखा – 2 की टीम ने गांव मुसिंबल वासी 30 वर्षीय नीटू राणा की हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा – 2 की टीम ने गांव मुसिंबल निवासी 30 वर्षीय नीटू राणा की हत्या का खुलासा कर दिया। नीटू राणा को नशे की ओवरडोज का इंजेक्शन देकर मारा गया था। टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान सोनीपत के गांव बरौणा निवासी साहिल दहिया उर्फ कालू पुत्र वेद प्रकाश व खरखौदा निवासी अमन पुत्र मुकेश के रूप में हुई। प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्या की गई। 

इंचार्ज ने बताया कि आकाश कोचिंग सेंटर से छुट्टी कर निकले मुसिंबल निवासी 30 वर्षीय नीटू राणा चार जनवरी को लापता हो गया था। रात भर उसके परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। पांच जनवरी की सुबह उसका शव गांव के पास ही खेतों में मिला था। उसकी बाइक वहीं भी थी। बाजू में इंजेक्शन लगा हुआ था। उस समय ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और तफ्तीश शुरू कर दी थी।

Related Posts

About The Author