दशम फॉल थाना क्षेत्र में हथियार बंद अपराधियों ने एक को घायल कर व्यव्सायी से लाखों की लूटे,पुलिस जांच में जुटी

* कोलकाता से राँची आ रही थीं शिवम बस

झारखंड : राँची जिले के दशम फॉल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बस रोक कर व्यपारियों और यात्रियों से लाखों की लूट हुई।यह घटना दशम फॉल थाना से पहले नावाडीह मोड़ के पास हुई है।मिली जानकारी के अनुसार,शिवम नामक की बस कोलकाता से राँची आ रही थी।इसी दौरान अपराधियों हथियार के बल पर तेमरा घाटी में बस रोका और तीन व्यपारियों से करीब 25 लाख रुपये सहित 30 लाख से ज्यादा यात्रियों लूटपाट कर अपराधी भाग निकला है।सूचना मिलने के बाद बुंडू और नामकुम थाना प्रभारी दशम फॉल थाना पहुंचे हैं।वहीं बस दशम फॉल थाना में रोककर यात्री,चालक और व्यपारियों ने बयान दर्ज करा रहे है।पुलिस जांच में जुटी है।बताया जा रहा है अपराधी भी बस में यात्री बनकर सवार था।मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया गया है।

बताया जाता है कि अपराधियों ने बस ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा।बस नहीं रोकने पर अपराधियों ने ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला किया और बस को रुकवाया।अपराधियों ने बंदूक और चाकू की नोंक पर तीन सब्जी कारोबारी से पैसों से भरे बैग लूट लिये।साथ ही अपराधियों ने एक पैसेंजर के पैर में चाकू मारकर पांच लाख की लूटपाट की।घायल व्यक्ति को बुंडू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उपचालक के सिर पर मारा और गेट खुलवाकर जंगल की तरफ भाग निकले।

Related Posts

About The Author