झारखंड में इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा 70 विधायकों का बंगला

झारखंड : झारखंड में विधायकों के लिए बन रहा बंगला इस साल तैयार हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि M.L.A आवास का निर्माण कार्य नवंबर 2024 तक पूर्ण हो जायेगा। भवन निर्माण विभाग ने इसके लिए इंजीनियरों व संवेदकों को लक्ष्य दिया है। जानकारी हो कि करीब 203 करोड़ रुपए की लागत से 70 आवास का निर्माण होगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने HEC इलाके में 70 एमएलए आवास निर्माण की मंजूरी दी है। भवन निर्माण विभाग इसका निर्माण कार्य करवा रहा है। परिसर के निर्माण के लिए विकास हैदराबाद की एजेंसी केएमसी कंस्ट्रशन को जिम्मा दिया गया है।

फेसिलिटीज़
विधायकों के लिए रांची कोर कैपिटल एरिया में 70 आवास बनाये जा रहे हैं। 43.5 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है। यह आवास पूरी तरह से सुविधाओं से लैस होगा। इसमें क्लब हाउस, चिल्ड्रेन पार्क, ऑडिटोरियम, शॉपिंग सेंटर और हेल्थ सेंटर होंगे। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों के लिए अलग बैरक भी होगा। आकर्षण के लिए लाइटिंग और लैंड स्केपिंग के साथ फूलों की क्यारियों का भी प्रावधान किया गया है। आवास G-1 प्लस डुपलेक्स बनेगी। स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भरपूर वृक्षारोपण कराने की भी तैयारी चल रही है।

Related Posts

About The Author