भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने 22 जनवरी के लिए धुमंतु जाति के लोगों के बीच नि:शुल्क दीप वितरित किए

Published Date: 20-01-2024

यमुनानगर, 20 जनवरी- भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि 22 जनवरी को हर व्यक्ति अपने नजदीक के मंदिर में यह शुभ दिन मनाए और शाम को दीपक अवश्य जलाएं, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को आगे बढ़ते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने यमुनानगर के गाबा हस्पताल के पास स्थित बस्ती में धुमंतु जाति के लोगों के बीच पहुंचकर नि:शुल्क दीपक वितरित किए और उनसे आग्रह किया कि 22 जनवरी की शाम को प्रत्येक परिवार पांच-पांच दीपक अवश्य जलाएं और प्रभु राम के अयोध्या धाम में आगमन की तैयारी को खुलकर मनाएं।


भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि प्रभु राम सभी के हैं, हर कण में प्रभु राम का वास है, जिला यमुनानगर में चारों तरफ 21 जनवरी व 22 जनवरी के दिन सभी लोग मिलजुल कर अपने-अपने स्तर पर मना रहे हैं, 500 वर्ष के कड़े संघर्ष के बाद हम सभी को यह पवित्र दिन देखने को मिला है।
इस दौरान समाजसेवी मुल्ख राज दुआ,रोशन लाल शर्मा, अशोक कुमार,कपिल मनीष गर्ग साथ रहे

Related Posts

About The Author