नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अब 2024-25 शैक्षणिक सत्र से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था दो बार होने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि छात्रों को एक ही सत्र में दो बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि छात्रों को दो बार परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन इससे उन्हें अपनी प्रदर्शन क्षमता में सुधारने का अवसर मिलेगा।
पहली बार की परीक्षा के स्कोर से संतुष्ट नहीं होने पर, छात्र दूसरी बार भी परीक्षा देने का अधिकार रखेंगे। नए सत्र से पहले, नवंबर-दिसंबर 2024 में होने वाली पहली बोर्ड परीक्षा के बाद, फरवरी-मार्च 2025 में दूसरी परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं में से बेहतर स्कोर को ध्यान में रखकर रिजल्ट की मेरिट बनाई जाएगी। इस नई पहल के साथ, छात्रों को अब तक के मुकाबले और अधिक विकल्प मिलेंगे अपनी एकाधिकारिक तैयारी में।”