प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन आम श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन, मंदिर खुलने का शेड्यूल जारी

Published Date: 21-01-2024

यूपी: अयोध्या में सदियों के इंतजार के बाद शुभ घड़ी नजदीक आ ही गई।दुनिया भर में फैले करोड़ों राम भक्त अयोध्या के भव्य राम मंदिर में अपने प्रभु के दर्शन कर सकेंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को मंदिर को लोगों के लिए खोला जाएगा और हर कोई अपने आराध्य के दर्शन कर सकेगा।अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देशभर का माहौल भक्तिमय हो गया है।सिर्फ श्रीराम मंदिर को ही नहीं, पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. भक्तों का हर्ष और उल्लास देखते ही बन रहा है।
23 जनवरी के शेड्यूल की अब तक की जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन अयोध्या में राम मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक खुलेगा।इसके बाद मंदिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा।दोपहर में करीब ढाई घंटे भोग और विश्राम के लिए मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।

Related Posts

About The Author