नई दिल्ली : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अंतरिक्ष से भव्य राम मंदिर की झलक दिखाई है। इसरो ने स्वदेशी उपग्रहों का उपयोग करके ली गई तस्वीरों में 2.7 एकड़ में फैले राम-जन्मभूमि स्थल को प्रस्तुत किया है। ये तस्वीरें पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई थीं, लेकिन वर्तमान में कोहरा के कारण साफ तस्वीरें लेना मुश्किल था। तस्वीरों में दशरथ महल, सरयू नदी, और अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं।”
ISRO उपग्रह से अयोध्या के राम मंदिर की भव्यता: तस्वीरों में झलक
Published Date: 21-01-2024