स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा हृदय रोगीयों के लिये कल से प्रदान की जायेगी रामबाण औषधि किट

Published Date: 24-01-2024

यमुनानगर : स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा हृदय रोगीयों के लिये एक रामबाण औषधि किट का वितरण कल 25 जनवरी 2024 से किया जा रहा है, जिसका आरम्भ जिले के माननीय विधायक श्री घनश्याम दास अरोडा जी द्वारा किया जायेगा।  इसके साथ ही अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने व राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में विधायक यमुनानगर के सानिध्य में हवन व त्रीवेणी वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जायेगा।  
इस बारे जानकारी देते हुये मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या मंगला ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर व राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा से हर्षित उल्लास में विधायक व सिविल सर्जन यमुनानगर द्वारा अस्पताल में सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिती में मंगल हवन कराया जायेगा तथा अस्पताल परिसर में औषधिकारक त्रीवेणी (पीपल, बढ व नीम) के वृक्षों का वृक्षारोपण किया जायेगा।  इसके साथ ही कल से ही हृदय रोगीयों के लिये रामबाण औषधि किट का आरम्भ किया जायेगा, जिसमें हृदयघात की अवस्था में आरम्भीक तीन दवाओं को दिया जायेगा।  जिन्हें समय पर लेकर यदि व्यक्ति अस्पताल आये तो मरीज की अवस्था में अधिक नुकसान नहीं होगा तथा उपचार करना भी सरल होगा।   उन्होने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों के प्रामर्श अनुसार मरीजों को किट औषधालय से प्रदान की जायेगी, जिससे की हृदयघात कि स्थीति में मरीज प्राथमीक उपचार ले कर अस्पताल आये व अपना पूर्ण उपचार कराये।  

Related Posts

About The Author