नई दिल्ली : छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने बुधवार को मुक्केबाजी से संन्यास का ऐलान कर दिया। एक कार्यक्रम के दौरान 41 वर्षीय कॉम ने स्वीकार किया कि उन्हें अभी भी एलीट लेवल पर खेलने की भूख है, लेकिन इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियम ऐसा करने की इजाजत नहीं देते हैं जिस वजह से उन्हें रिटायर होना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के नियमों के मुताबिक, 40 या उससे अधिक उम्र के एथलीटों को पेशेवर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं है। मैरी कॉम ने विश्व एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप को रिकॉर्ड छह बार जीता है।वह ऐसा कारनामा करने वाली विश्व की एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं।इतना ही नहीं मैरी कॉम सात विश्व चैंपियनशिप में से प्रत्येक में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज भी हैं।