बिहार : बिहार में नीतीश कुमार के यू-टर्न के संकेत और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के तीव्र बयानों से राजनीतिक हलचल मची हुई है।
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने बयानों में कड़े शब्दों में कहा कि कुछ लोग खुद की कमियों को देखने में असमर्थ होते हैं, लेकिन दूसरों पर किचड़ उछालने को बरतते हैं। इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि कौन टालेगा विधि का विधान, जब नीयत में हो खोट। इस बयान से साफ है कि उनका इशारा नीतीश कुमार की ओर था।
इसके पहले भी सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे, जिसके लिए कांग्रेस ने न्यौता भेजा था।
इस बीच सूत्रों ने बताया कि बिहार बीजेपी के कुछ नेता जो लगातार नीतीश कुमार को लेकर ज्यादा हमलावर थे, उनसे कहा गया है कि बोलने में थोड़ी एहतियात बरतें। इससे साफ है कि बिहार की राजनीति में नीतीश और लालू के बीच तनातनी में वृद्धि हो रही है।