नयी दिल्ली : राज्यसभा की रिक्त हो रही सीटों के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम कर दिया है। कुल 56 सीटों में सबसे ज्यादा 10 उत्तर प्रदेश की हैं, जिनमें मतदान 27 फरवरी को होगा।
महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल को मिलकर 6-6 सीटें हैं, जबकि कर्नाटक और गुजरात को यहां 4-4 सीटों के लिए मतदान करना होगा।
तेलंगाना, राजस्थान, ओडिशा में 3-3 सीटों के लिए भी मतदान होगा। छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर भी मतदान होगा।
चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी, नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है, और नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी तक की जाएगी। नाम वापसी का समय 20 फरवरी है।
चुनावी प्रक्रिया का मुख्य दिन 27 फरवरी है, जिसमें शाम 5:00 बजे काउंटिंग होगी। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 सीटें हैं, बाद में बिहार और महाराष्ट्र हैं, जहां प्रत्येक में राज्यसभा की 6 सीटें हैं।
ओडिशा और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से चुने गए राज्य परिषद के सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगा, जबकि ओडिशा और राजस्थान से चुने गए सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगा।