चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार: न्यूड वीडियो कॉलिंग से ब्लैकमेल, छापेमारी में पुलिस की सफलता

झारखंड: गिरिडीह जिला स्थित बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह में फर्जी सिम का उपयोग करते हुए लोगों को ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से 21 मोबाइल फोन, 65 सिम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 1 लैपटॉप, 1 बाइक, 2 आधार कार्ड, और 2 पैन कार्ड बरामद किए हैं।

बगोदर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कहा कि ये साइबर अपराधी लोगों को ईस्कॉर्ट सर्विस और ईस्कॉर्ट पेशन क्लब के नाम पर झांसा देकर न्यूड वीडियो कॉलिंग का रिकॉर्डिंग कर उसे ब्लैकमेलिंग करके पैसे की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया और सफलता प्राप्त की गई जब ये अपराधी भागकर छापेमारी में गिरफ्तार हो गए।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें सख्त से सख्त सजा का सामना करना पड़ेगा। यह साइबर अपराधों के खिलाफ सशक्त कदमों की मिसाल प्रस्तुत करता है और लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करता है।

Related Posts

About The Author