ज्ञानवापी मामले पर हिंदुओं के पक्ष में आया बड़ा फैसला, मिला पूजा का अधिकार

Published Date: 31-01-2024

यूपी : ज्ञानवापी केस में व्यास जी के तहखाने के मामले में आज कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।कोर्ट ने व्यास जी के तहखाने में पूजा की मांग को स्वीकार कर लिया है।व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा कर सकेगा। सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में पूजा करते आ रहा था।1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाने में पूजा बंद कर दी गई थी। 17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था।एएसआई सर्वे कार्रवाई के दौरान तहखाने की साफ-सफाई हुई थी।
वाराणसी जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दे दिया है। उधर, हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद वुज़ुखाना के एएसआई सर्वेक्षण के लिए दायर याचिका पर मस्जिद समिति से जवाब मांगा है।
जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दे दिया है। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, ‘हिंदू पक्ष को ‘व्यास का तहखाना’ में पूजा करने की इजाजत दी गई। जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर व्यवस्था करनी होगी।’
वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, ‘पूजा सात दिनों के भीतर शुरू होगी। सभी को पूजा करने का अधिकार होगा। हम इलाहाबाद हाई कोर्ट में कैविएट फाइल करेंगे। अगर कोर्ट इसकी सुनवाई करेगा तो हम वहां पर तैयार रहेंगे।’उधर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ज्ञानवापी मस्जिद वुज़ुखाना के एएसआई सर्वेक्षण के लिए हिंदू पक्ष ने याचिका डाला था। इसपर मस्जिद समिति से हाईकोर्ट ने जवाब देने को कहा है।अदालत ने कहा कि एएसआई की ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘विचार करने योग्य’ है। इस बीच ज्ञानवापी में ‘शिवलिंग’ के एएसआई सर्वेक्षण के लिए हिंदू महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

Related Posts

About The Author