झारखंड : रांची स्थित अपने आवास से गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है।
![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/02/PHOTO-2024-02-01-10-54-58.jpg)
उन्होंने लिखा कि “यह एक विराम है। जीवन महासंग्राम है।हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा।पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं।क्या हार में, क्या जीत में।किंचित नहीं भयभीत मैं। लघुता न अब मेरी छुओ। तुम हो महान, बने रहो।हेमंत सोरेन ने आगे लिखा कि अपने लोगों के हृदय की वेदना, मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं, हार मानूंगा नहीं…जय झारखंड!