झारखंड : रांची में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद IAS विनय कुमार चौबे ने सीएम के प्रधान सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है।इसके अलावा इनके पास जिस विभागों का प्रभार है, वो पूर्व की तरह रहेगा। अभी तक इस्तीफा का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।बता दें कि विनय चौबे 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।जून 2021 में ही उन्हें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का सचिव नियुक्त किया गया था।
झारखंड : IAS विनय कुमार चौबे ने प्रधान सचिव के पद से दिया इस्तीफा
Published Date: 01-02-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/02/Vinay-Kumar-1-e1706792528432-730x430.jpg)